आज के बढ़ते टेक्नोलॉजी के इस दौर मे Phone एक कॉमन Device है । जिसको एक छोटे उम्र से लेकर बढे उम्र वाले भी Use कर रहे हैं । क्योंकि Phone हमारे जीवन को आसान बनाता है । जिसमें सभी को अपने Photo, videos और अपने जरुरी Files को Save रखते हैं । जो कि कहीं भी किसी समय आप उसे देख सकते हैं और अपने Use में ला सकते हैं । लेकिन समस्या तो यह है कि आज के दौर में किसी भी Brand के Phone को हम Use करते हैं तो उसमें पहले से इनबिल्ड Storage मिलता है, जिसमें 16GB , 32GB, 64GB और 128GB की Storage होते हैं। परंतुअगर आपका फोन खो जाये तो आपका सारा Data भी साथ ही साथ चला जाता है |
तो हम लोग अपने Data को सुरक्षित रखने के लिए अपने Data को Online Cloud Storage मैं Upload कर देते हैं फिर भी हमें अपने Data को रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा 10GB से 15GB Storage ही दिया जाता है लेकिन मैं आज आपको एक एसे App के बारे में बाताने वाला हूं जहाँ आप लोगों को 85GB तक का Storage दिया जाएगा जहां आपका Data पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा उसका नाम है MEGA App
- इस App को Download करने के लिए आपको अपने Phone के Play Store में जा कर MEGA App सर्च करना है |
- जैसे ही सामने आपको MEGA App लिखा दिखेगा तो आप उसे Install कर ले या फिर दिए गए Link पर Click करके भी आप अपने Phone में Install कर सकते हैं | (Click Here)
- Download होने के बाद आप इसमें अपना Account Create कीजिए और login कीजिए |
- उसके बाद आप Profile-Storage मे जा कर देखेंगे तो आपको वहां 65GB Storage लिखा मिलेगा |
- उसके बाद आपको एक ऑप्शन आएगा की "Add Your Phone Number" तो आप अपने Phone Number को Add कर लें |
- Add करने के बाद आपको 20gb Storage और मिलेगा ।
- आप अपने Profile में फिर जाएं और एक बार Refresh करके देखेंगे तो 65GB से 85Gb लिखा दिखाई देगा ।