Sushant singh rajput: कमरे में मिली सुशांत सिंह राजपुत की लाश


एक्‍टर सुशांत सिंह राजपुत की रहस्यमय मौत



बाॅलीवुड स्‍टार सुशांत सिंह राजपुत की बांद्रा के कमरे में लाश मिली। महज 34 साल के इस बॉलीवुड के स्‍टार के निधन की खबर से उनके प्रशंसक सदमे में हैं। जी टीवी के फेमस सीरियल पवित्र रिश्‍ता में मानव के किरदार से सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपुत की मौत की खबर से लोग हतप्रभ हैं। सुशांत सिंह राजपुत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। घटना की सूचना मिलने पर सोशल साइट में फिल्‍मी कलाकारों व उनके चहेते अपनी संवेदना जता रहे हैं। वहीं मौत की सूचना मिलने पर पुलिस , बांद्रा स्‍थित उनके घर पहुंची और शव को बरामद कर हॉस्‍पिटल ले जाने की तैयारी कर रही है।

बिहार के पूर्णिया जिला से मायानगरी में बनायी पहचान

21 जनवरी 1986 को पटना में जन्‍मे सुशांत सिंह राजपुत का पैतृक घर बिहार के पूर्णिया जिला में है। वह जब 16 साल के थे, तभी उनकी मां चल बसी।  बहन मीतू सिंह राज्‍य सतर की क्रिकेटर है। सुशांत सिंह राजपुत ने पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ाई की। फिजिक्‍स में वह राष्‍ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे। उन्‍होंने एकता कपूर की सुपरहिट सीरियल पवित्र रिश्‍ता में मानव के दमदार किरदार से फिल्मों के लिए अपनी दस्‍तक दी। 2013 में उन्‍हें काइ पो छे फिल्‍म में लीड रोल का मौका मिला। उन्‍हें इसके लिए बेस्‍ट डेब्‍यू का भी स्‍क्रीन अवॉर्ड भी मिला था इसी साल शुद्ध देशी रोमांस में रघु राम का किरदार निभाया। इसके बाद उन्‍होंने 2014 में पीके  में सरफराज और 2015 में डिटेक्‍टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी में दमदार भूमिका अदा की।  2016 में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बायोपिक में धोनी के रोल ने अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान दिलायी। इसके बाद उन्‍हें लगातार फिल्‍मों का ऑफर मिलता रहा।  सुशांत सिंह राजपुत ने राब्‍ता, वेलकम टू न्‍यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिरिया, छिछोरे, ड्राइव जैसे फिल्‍मों में भी काम किया। इसी साल उनकी फिल्‍म दिल बेचारा रिलीज होने वाली थी।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post