अमेरिका ने चीन के खिलाफ उठाया एक और बड़ा कदम

16 जून से अमेरिका में चीन के पैसेंजर फ्लाइट की इजाजत नहीं

us suspends chinese flights
पहले अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार, फिर कोरोना संक्रमण के मामले आने  के बाद अमेरिका और चीन के बीच संबंध में कड़वाहट और बढ़ गयी है। अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 16 जून से चीन के लिए अपने देश से यात्री उड़ानें बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही अपने देश में भी चीन के पैसेंजर फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी है। 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइंस अब अमेरिका के लिए उड़ानें नहीं भर सकेंगी।

अमेरिका ने क्‍यों लिया है यह फैसला

हम सभी जानते हैं कि अमेरिका और चीन दुनिया की दो बड़ी महाशक्‍ति है। जब भी दो ऐसी शक्‍तियों की टकराहट होती है तो इसका असर पूरे विश्‍व पर पड़ता है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार पुराना है। मगर, चीन से फैले कोरोना संक्रमण ने इन दोनों देशों के बीच दूरी और भी बढ़ा दी है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप हमेशा से चीन को कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप लगाते रहे हैं। कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौत अगर किसी देश में हुई है तो वह अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है। वहीं, 18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीन को गुनहगार मान रहे हैं और लगातार वह आरोप भी लगा रहे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post