आप जो भी टाइप करेंगे वह आपका कंप्यूटर बोलकर सुनायेगा

Tech Trick

टेक ट्रिक में आज मैं आपलोगों को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें आप अपने कंप्यूटर में जो भी लिखेंगे | उसे आपका कंप्यूटर बोल कर आपको सुनायेगा।  इसके लिए आपको नीचे दिये गये कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को ओपन करना है।
  • फिर आपको नोटपैड ओपन  करना है।
  • नोटपैड ओपन होने के बाद आपको एक स्क्रिप्ट टाइप करना है जो मैंने नीचे दे दिया है।
Dim Message, Speak
          Message=InputBox("Enter text....... trick By Deoghariya ","Speak")
          Set Speak=CreateObject("sapi.spvoice")
          Speak.Speak Message
  • ऊपर दिये गये स्क्रिप्ट को डाउनलोड करले या टाइप कर लें ।
  • फिर उस स्क्रिप्ट को सेव कर लें ध्यान रहे कि उस स्क्रिप्ट को " .vbs "फाइल में सेव करना है।
  • सेव होने के बाद आप उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके डेस्कटॉप पर एक फाइल खुलेगी।
  • उसमे आप जो भी लिखेंगे वह आपके लैपटॉप या  कंप्यूटर से जुड़े स्पीकर या इयरफोन में सुनाई देने लगेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post