बरात से दूल्हे और उसके पिता को पुलिस ने उठाया

दूल्हे और पिता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, शादी के रंग में पड़ा भंग

शादी पर कोरोना का असर

कोरोना का असर शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों पर भी पड़ा है। लॉकडाउन के कारण आयोजनों पर रोक लगा दी गयी थी, मगर अनलॉक होते ही शर्तों के साथ कुछ छूट दी गयी. छूट मिलने के बाद एक बार फिर शादियां होनी शुरू हो गयी है। मगर, यूपी में एक ऐसा अजीबोगरीब वाकया हुआ कि शादी के रंग में कोरोना का भंग पड़ गया।

रास्ते में थी बारात, मेडिकल टीम के साथ पुलिस ने दूल्हे व उसके पिता को उठाया

19 जून को दिल्ली से यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ के लिए बरात निकली थी। बराती काफी खुश नजर आ रहे थे कि इसी बीच अमेठी जिले के कमरौली गांव के पास मेडिकल टीम के साथ पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने बरातियों को वहीं रोक लिया। 

क्या हुआ जो दूल्हे व उसके पिता को कर दिया गया क्वारंटीन

दरअसल, बरात रास्ते में ही थी कि दूल्हे व उसके पिता को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आ गयी।  इसकी जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीम के साथ पुलिस पहुंची और दूल्हे व उसके पिता समेत परिवार के 10 सदस्यों को ले जाकर क्वारंटीन में भेज दिया। फिलहाल, यह शादी टाल दी गयी है। अब दूल्हे व उसके पिता के ठीक होने पर ही शादी हो पायेगी। इस घटना ने दोनों ही परिवार की शादी की खुशी फीकी कर दी। अब अगली तारीख बाद में तय की जायेगी.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post