Tech Trick
टेक ट्रिक में आज मैं आपलोगों को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें आप अपने कंप्यूटर को ऑटोमैटिक शट डाउन कर सकते हैं। औटोमैटिक ऑफ करने का मतलब आपको बस टाइम सेट करना है और आपका कंप्यूट सेट किये गए टाइम पर ऑटोमैटिक ऑफ हो जायेगा।
कभी कभी होता ये है कि हम कुछ फाइल को डाउनलोड में लगाते हैं और अचानक किसी काम से अगर हमें बाहर जाना पड़ जाये तो बीच में ही अपने सिस्टम को ऑफ कर देते हैं। हमारा डाउनलोड हो रहा फाइल बीच में ही रूक जाता है फिर चाहे डाउनलोडिंग 95% तक भी क्यों न पहुंच जाये।
- इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के Window बटन और R बटन (window key+R) दोनों को साथ में प्रेस करना है।
Run Command ओपन होने के बाद उसमें आपको लिखना है : - "shutdown -s -t 600"
नोट :- इस बात का ध्यान रहे कि सभी कोड को स्माॅल लेटर में ही लिखें और -s, -t, 600 के पहले स्पेस जरूर दें।
- " shutdown -s -t 600 " में 600 का मतलब है 10 मिनट
जैसे : - 60 = 1 मिनट
300 = 5 मिनट
600 = 10 मिनट
- आपको जैसा टाइमिंग सही लगे आप वैसे ही उसका उपयोग करें।
- अगर आपका कंप्यूटर Window 7 सपोर्ट करता है।
- तो ओके करते ही ऑटोमैटिक सेट हो जायेगा और यदि वह Window 10 सपोर्ट करता है तो उसमें एक ऑप्शन फिर से आयेगा, जिसे ओके कर दें और आपका टाइमर सेट हो जायेगा।