Tech Trick
टेक ट्रिक में आज मैं आपलोगों को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें आप अपने कंप्यूटर के नोटपैड में जो भी लिखेंगे। उसका डेट और टाइम उसी नोटपैड के अंदर नीचे लिखा मिलेगा।
आज के इस भागमभाग वाली जिंदगी में टाइम और डेट का बहुत वैल्यू है। कभी कभी ऐसा होता है कि हमें नोटपैड में कुछ जरूरी डेटा नोट करना पड़ता है। ये डेटा याद रखने के लिए हम लोग उस नोटपैड के फाइल के नीचे टाइम और डेट लिख देते हैैं। लेकिन मैं आपको एक ऐसे Short Key के बारे में बताऊंगा जिसमे आपको डेट और टाइम लिखने की जरूरत नहीं होगी। आपके हर नोट का टाइम और डेट ऑटोमेटिक लिखा रहेगा ।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को ओपन करना है।
- फिर आपको नोटपैड ओपन करना है।
- नोटपैड ओपन होने के बाद आपको एक स्क्रिप्ट टाइप करना है ''.LOG''
- " .LOG "टाइप करते वक्त धयान रहे कि " .LOG " को सबसे ऊपर में ही लिखे
- " .LOG " को लिखते वक्त धयान रहे " .LOG " को कैपिटल में लिखेें और बैकस्पेस का बिलकुल उपयोग न करेें।
from atul