सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.46%बच्चे सफल

सीबीएसई 10वीं में बेटियां रही अव्वल

सीबीएसई में दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लॉकडाउन के बीच परीक्षा परिणाम की घोषणा से छात्र काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इस बार पिछले साल की अपेक्षा में सफल छात्रों संख्या में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। इसके बावजूद परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है। इस बार सीबीएसई दसवीं में 91.46% बच्चे सफल हुए हैं। इस साल बेटियों ने बाजी मारी है 93.31% छात्राएं सफल रही, वहीं 90.14% छात्र सफल हुए। झारखंड में छह बच्चों को 99 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। इनमें धनबाद के 2, देवघर के 1 छात्र शामिल हैं।

सीबीएसई की वेबसाइट का लिंक नहीं हुआ एक्टिवेट


केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने तो रिजल्ट ओतन्होने की जानकारी दे दी, मगर बोर्ड की ओर से समय नहीं बताया जा रहा था। इससे देश भर में सीबीएसई के बच्चों, अभिभावकों को भी थोड़ी सी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को रिजल्ट उपलब्ध कर दिया है।
रीजन में त्रिवेन्द्रम पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर
सीबीएसई के 16 जोन में त्रिवेन्द्रम पहले और गुवाहाटी निचले पायदान पर रहा। जबकि, चेन्नई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post