किसान का बेटा बना दसवीं में स्टेट टॉपर
स्टेट टॉपर मनीष कटारिया, टॉप टेन में शामिल मनोरंजन बास्की |
जैक ने दसवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राज्यभर से करीब 3.86 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना संकट काल के बीच परीक्षा परिणाम में 75.01 परीक्षार्थी पास हुए। इसमें लड़कों का रिजल्ट 75.88% और लड़कियों का 74.25% रहा। साहेबगंज जिले के मनीष कटियार स्टेट टॉपर बने हैं। मनीष ने 490 अंक हासिल किये हैं, जो 98 प्रतिशत अंक लाये हैं। मनीष के पिता किसान हैं। मनीष ने नेतरहाट स्कूल से परीक्षा पास की है। स्टेट टॉप टेन में 36 बच्चों ने जगह बनाई है जिसमें देवघर के एसबी रॉय हाई स्कूल सिमरा के अमन कुमार झा और पालोजोरी के प्रस्तावित हाइस्कूल सनरेज़ के मनोरंजन बास्की हैं। अमन 482 अंक हासिल किए और राज्य में आठवां स्थान लाया, जबकि मनोरंजन ने 481 अंक लाये जो 9वां स्थान है।