Vivo x50 सीरीज लॉन्च, कीमत 34,990 से शुरू

दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और जबर्दस्त फीचर वाला स्मार्टफोन vivo x50


आप जब भी एक मोबाइल खरीदने की सोचते हैं तो क्या ढूंढते हैं। एक कैमरा जो हमारी ली गयी फ़ोटो को यादगार बना दे, एक दमदार बैटरी जो स्मार्टफोन को बार बार मोबाइल चार्ज करने की समस्या से छूटकारा दिलायेे और फिर स्मार्ट लुक, ताकि आपकी पर्सनालिटी को औरों से अलग कर दे। तो आपकी इन बातों को ख्याल में रखकर चीन की मोबाइल कंपनी vivo ने नई फ्लैगशिप सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है।

क्या खास बात है इस स्मार्टफोन में

अपने प्रीमियम सेगमेंट में vivo ने दो वैरिएंट लॉन्च किये जो vivo x50 और vivo x50 pro हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और मोबाइल से ली गयी फ़ोटो से काम चलाते हैं तो vivo x50 pro में गिम्बल जैसी सुविधा दी गयी है। इससे फ़ोटो खींचते समय आपका हाथ भी हिल जाये तो फ़ोटो क्वालिटी खराब नहीं होगी और आपको स्टेबल फ़ोटो मिलेगा। क्योंकि, इसका कैमरा भी आंखों की तरह घूमता है जो फ़ोटो खराब नहीं होने देता।

कीमत कुछ अधिक पर, फ़ीचर करेगा सन्तुष्ट

कंपनी ने ऑप्शन ब्लू और ब्लैक कलर में बाजार में उतारे गये vivo x50 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्पेस वाले इस वैरिएंट की कीमत 34990 रुपये रखी है। जबकि, इतने ही रैम के 256 जीबी वाले vivo x50 की कीमत 37990 रुपये रखी है। इसके अलावा कंपनी ने vivo x50 प्रो का एकमात्र वैरिएंट रखा है, जिसकी कीमत 49700 रुपये रखी गयी है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्पेस दिया गया है।
इनकी प्रीबुकिंग 23 जुलाई तक रखी गयी है और आप इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

जानें और फ़ीचर के बारे में 

क्वॉलकॉम ड्रैगन 765 G प्रोसेसर वाले vivo x50 में 4200mAh की बैटरी और vivo x50pro में 4315mAh की बैटरी लगी है, जो 33W के फ़्लैशचार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। 32 मेगापिक्सेल वाले इन स्मार्टफोन में night view, portrait, dianamic, slowmotion के अलावा ढेरों कैमरा फीचर हैं, जो फ़ोन को आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा vivo x50 और x50 pro दोनों में ही 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। रेजोल्यूशन की बात करें तो 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 2376*1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन है।

कंपनी ने बड्स भी किये लॉन्च

फोन की इन दो सीरीज के अलावे vivo ने वायरलेस बड्स भी लॉन्च किए हैं। 4.7 ग्राम वजन वाले इस बड्स में शानदार म्यूजिक साउंड का अनुभव मिलेगा। कंपनी ने 22 घण्टे के प्लेबैक का भी दावा किया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post