Covid 19: बिना एग्रीमेंट के ही इस देश के राष्ट्रपति ने लगवा लिया चीन का टीका


राजनीतिक विरोधी के चीनी उत्पाद मंगाने पर बोल्सनारो ने उड़ाया मजाक


दक्षिण और उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. लगभग 21 करोड़ की आबादी वाले इस देश में COVID 19 के अबतक 2.71 मिलियन कंफर्म केस हो चुके हैं. इनमें 1.88 मिलियन रिकवर हो गये हैं. जबकि यहां COVID 19 से मरने वालों को आंकड़ा 93000 से अधिक हो चुका है. खुद ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सनारो भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना से बचाव के लिए जहां पूरी दुनिया वैक्सीन की तलाश में जुटी है, वहीं उन्होंने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अनुबंध किये बिना टीका लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. बोल्सनारो ने अपने राजनीतक प्रतिद्वंदी जोओ डोरिया गवर्नर (psdb-sp) के पर चीन के साथ साझेदारी में टीके के परीक्षण का मजाक भी उड़ाया.  बोल्सनारो ने इंटरनेट प्रसारण में व्यंग्य करते हुए कहा कि COVID 19 वैक्सीन को लेकर कई सारी बाते हैं. उन्होंने कहा कि हम ऑक्सफोर्ड में उस संघ में शामिल हो गये. उम्मीद है 100 मिलियन यूनिट हमारे लिए आयेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक लेने की जरूरत नहीं है, तबतक यह वायरस नहीं था.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post