कभी पापड़ को कहा था इम्युनिटी बढ़ाने वाला, अब मंत्री ही कोरोना पॉज़िटिव
Arjun ram meghwal |
कभी कोरोनावायरस से लड़ने में पापड़ के फायदे बताने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना संक्रमण के कारण तबियत बिगड़ने पर मेघवाल को शनिवार की रात AIIMS में भर्ती किया गया। मेघवाल संसदीय कार्य, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम के लिए जूनियर मंत्री हैं। मेघवाल की एक वीडियो 'भाभीजी पापड़' काफी चर्चित हुई थी जिसमें उन्होंने पापड़ को रोग प्रतिरोधी बताया था।
सांस लेने में तकलीफ थी
मंत्री मेघवाल को सांस में तकलीफ के बाद covid 19 टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ट्वीटर पर ट्रोल हो रहे मेघवाल
केंद्रीय मंत्री मेघवाल उस वक्त भी ट्वीटर पर काफी ट्रोल हुए थे, जब उनके द्वारा 'भाभीजी पापड़' को कोरोना के खिलाफ हेल्थ सप्लीमेंट्स बताते हुए वीडियो शेयर किया गया था। अब, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ट्वीटर पर वह एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं।