Lebnan: धमाके के बाद देश में उठ रहा गुस्से का गुब्बार

लेबनान में धमाके के बाद बवाल, हिंसक प्रदर्शन जारी

लेबनान के बेरूत में धमाके के बाद दृश्य और लोगों का प्रदर्शन

4 अगस्त को मंगलवार की शाम लेबनान के बेरुत में हुए धमाके के बाद वहां के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लेबनान की राजधानी बेरुत में बंदरगाह में भारी मात्रा में रखे विस्फोटक में धमाके से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं कई लोग घायल हो गये. साथ ही आसपास का इलाका भी तबाह हो गया. इस घटना ने बेरुत के लोगों को झकझोर दिया और लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. शनिवार को बेरुत में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली, इसी बीच सरकारी इमारतों पर भी धावा बोल दिया। संसद तक पहुंचने के दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से हिंसक झड़पें भी हुईं। 

एक पुलिस कर्मी की मौत और सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल

प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को रबर गोली और आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा। शनिवार को पुलिस को लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post