24 घंटे में कोरोना से दुनियाभर में 620 मौत, तीन लाख नये केस आये
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से कोविड 19 का संक्रमण जो पूरी दुनिया में फैला, उसकी यादें अब भी डरा देती हैं. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन, होम कोरेंटिन, आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए मारामारी ये सारी ऐसी चीजें हैं, जो लोग कभी नहीं भूल पायेंगे। मगर, तीन साल बाद एक बार फिर दिसंबर में ही कोविड एक नये वेरिएंट BF.7 के रूप में सामने आया है। चीन में लॉकडाउन खत्म होते ही एक बार फिर वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहां के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर चीन की तस्वीरें डराने के लिए काफी हैं, इसके बावजूद एक बार फिर चीन दुनिया को धोखा देते हुए कोविड से मौत के आंकड़े छिपा रहा है। वहीं, दुनिया में अपनी ईमानदार छवि बरकरार रखते हुए जापान ने मौत के जो आंकड़े दिखाये हैं, उससे पता चलता है कि कोविड संक्रमण किस तरह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है।
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौतें जापान में, नये केस भी यहीं मिल रहे
दुनिया में कोविड के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट कोविड वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक नये केस मिले, जबकि 620 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सबसे अधिक नये केस और मौत का आंकड़ा जापान से सामने आ रहा है। जापान में 1.77 लाख से अधिक कोविड के नये केस आये हैं, जिनमें 339 मौते हैं। वहीं, इस वेबसाइट के अनुसार, चीन में इतनी ही अवधि में महज 4128 नये केस मिले, जबकि मौत का आंकड़ा शून्य दिखलाया गया है। चीन की झूठ का पता यहीं से चलता है कि तकरीबन 144 करोड़ की आबादी वाले इस देश में महज 4 हजार के आसपास नये केस दिखाये गये साथ ही एक भी मौतें नहीं हुईं.