Crime: इस सीएम के भाई का 1.50 लाख का मोबाइल चोरी

मोबाइल की तलाश में पुलिस के छोटी रहे पसीने

9 दिसम्बर को देवघर के बाबा मंदिर पूजा के लिए पहुंचे बंगाल के श्रद्धालु का मोबाइल फोन चोरी हो गया। नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद वह वापस लौट गये। यहां तक तो यह घटना चोरी की दूसरी वारदातों की तरह सामान्य थी। मगर, इसके बाद अचानक इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो राज्यों की पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं।

पेड़ा दुकान में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

 दरअसल, चोरों ने जिसके पॉकेट में हाथ डाला वह कोई आम आदमी नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी थे। अमित बनर्जी 9 दिसम्बर को बाबा मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद स्वरूप पेड़ा खरीदने एक स्थानीय दुकान घुसे थे। इसी क्रम में किसी ने उनके पॉकेट से 1.50 लाख कीमत की सैमसंग कंपनी का z2 सीरीज का मोबाइल था। 

कोलकाता के लालबाजार थाने की पुलिस कर रही कैम्प

मोबाइल चोरी का मामला सीएम के भाई से जुड़ा होने के बाद यह हाई प्रोफाइल हो गया था। अमित बनर्जी ने देवघर से जाने के बाद लालबाजार थाने में शिकायत दी थी, फिर वहाँ की पुलिस ने देवघर थाने में सम्पर्क किया फिर पड़ताल में सहयोग का आग्रह करते हुए 4 सदस्यीय टीम पहुंची और कैम्प कर रही है।



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post