Time: टाइम मैगजीन ने इस शख्स को चुना 2022 पर्सन ऑफ द ईयर

टाइम मैगजीन ने इस राष्ट्रपति को कवर पेज में दी जगह

टाइम मैगजीन हर साल विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया के मशहूर लोगों की सूची जारी करती है. इस बार टाइम ने रूस-यूक्रेन युद्ध, ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन को विश्व के बड़े मुद्दे में शामिल करते हुए जगह दी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेन्सकी

टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज में यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की को जगह देते हुए उन्हें टाइम्स पर्सन ऑफ द इयर-2022 घोषित किया है। रूस के साथ आरपार की लड़ाई की घोषणा के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूरी दुनिया में एक सशक्त नेता के रूप में पहचान बनायी और सीधे रूस से लोहा लिया. आज भी रूस यूक्रेन की जमीन काबिज करने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है.

ईरान में हिजाब का विरोध करने वाली महिलाएं हीरोज ऑफ द ईयर

एक तरफ जहां भारत में कुछ मस्लिम महिलाओं व युवतियों द्वारा अचानक हिजाब के समर्थन में आंदोलन किये जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर कट्टर मुस्लिम देश ईरान में महिलाएं आज हिजाब के बंधन से मुक्त होने के लिए अपनी आवाज उठा रहीं हैं. यह सिलसिला पांच साल पहले 2017 की सर्दियों में शुरू हुआ जो आज भी जारी है. ईरान की राजधानी तेहरान में विदा मोवाहिद नाम की युवती ने शहर के व्यस्त रेवोल्यूशन स्ट्रीट पर एक यूटिलिटी बॉक्स के ऊपर खड़ी होकर अपना सफेद हेड स्कार्फ एक छड़ी पर लटका दी थी। यह हिजाब के विरोध में एक शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत थी। गिरफ्तार कर लिये जाने तक इस दौरान एक घण्टे तक वहीं रही और सोशल मीडिया में छा गयी। मोवाहिद से प्रेरित होकर घटना के एक महीने बाद एक और युवती ने यही कदम उठाया और धीरे-धीरे इसने #TheGirlsofRevolutionStreet के रूप में आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया। टाइम ने इसी वजह से वहां की महिलाओं को हीरोज ऑफ द ईयर माना है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post